गिरिडीह : गाडेय विधानसभा सीट से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे और राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बड़ा बयान दिया है और सरफराज के इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया है। उन्होने कहा कि अचानक इस सीट से सरफराज का इस्तीफा देना कई सवालों को खड़ा कर रहा है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाबूलाल ने कहा कि सरफराज न बीमार है न लाचार है फिर क्यों सीट छोड़ दी। उन्होने आरोप लगाया कि सीट छोड़ने के लिए बड़ा सौदा हुआ है। सीट छोड़ने को लेकर चर्चा ये भी है कि 209 करोड़ की डील हुई है। बाबूलाल ने आगे कहा कि इस्तीफे का कारण सेहत या कोई व्यक्तिगत वजह होती तो सरफराज अपने घर होते। वो झारखंड लौटने की जगह दिल्ली चले गए। उन्होने आगे कहा कि सीट छोड़ने के एवज में मिले मोटी रकम को मैनेज करने में वो लगे हुए है। सौदे में पाये रूपये को इंगलैंड, दुबई में शिफ्ट करने में सरफराज लगे हुए है।
मरांडी ने आगे कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की चर्चा पर कहा कि वो ओडिशा की है इसलिए सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की कवायद हो रही है।वह ट्राइबल क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकती हैं, इसलिए सामान्य सीट से उन्हें चुनाव लड़ाने का जुगाड़ किया जा रहा है।