दिल्ली– नये हिट एंड रन कानून को लेकर पिछले दो दिनों से जारी हड़ताल और उससे हो रही परेशानी के बीच मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय और ट्रांसपोर्टरों के बीच बैठक हुई। इस बैठक के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और ट्रांसपोर्टरों ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ हुई मीटिंग में ये तय हुआ कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हिट एंड रन का नया कानून फिलहाल लागू नहीं होगा, जब भी ये कानून लागू किया जाएगा तो संगठन से चर्चा होने के बाद ही लागू होगा। इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है।