रांची : पिछले दो दिनों से झारखंड की सियासत में चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सभी सियासी कयासों को विराम देते हुए कहा है कि उनकी पत्नी कल्पना सोरेन झारखंड की मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिये गए बयान में मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी पत्नी कोई विधानसभा का कोई चुनाव नहीं लड़ने जा रही है जैसा बीजेपी प्रचारित कर रही है। बीजेपी गलत प्रोपेगेंडा फैलाकर गलत नैरेटिव पेश कर रही है कि मै मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा और अपनी जगह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाउंगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लगातार ये दावा कर रहे थे कि गांडेय की सीट हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए खाली करवाई है। बीजेपी के नेताओं का दावा था कि मुख्यमंत्री अपनी जगह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है ताकि ईडी के कार्रवाई के बाद कोई और मुख्यमंत्री नहीं बन जाए। बीजेपी नेताओं का दावा है कि हेमंत सोरेन को ईडी गिरफ्तार कर लेगी उससे पहले हेमंत अपना राजनीतिक वारिस अपनी पत्नी को बनाने चाहते है।