रांची: बरही से कांग्रेस विधायक रहे उमाशंकर अकेला का कांग्रेस में घर वापसी हो गई है। विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद उमाशंकर अकेला बागी होकर चुनाव मैदान में उतर आये थे। इस चुनाव में उनकी भी हार हो गई थी और कांग्रेस उम्मीदवार अरूण साहू भी जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाए थे।
झारखंड के सरकारी विभागों के रिक्त पदों में हुआ बड़ा घोटाला! नौकरी का हो गया सफायाः बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की पहल पर उनके ही जरमुंडी विधानसभा स्थित पैतृक गांव नन्हीडीह में हुए मिलन समारोह में उमाशंकर अकेला को कांग्रेस की सदस्यता प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने दिलाई। इस दौरान पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद थी। कांग्रेस की सदस्यता एक बार फिर लेने के बाद उमाशंकर अकेला ने कहा कि दिन का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते। वहीं, राजनीति में सबकुछ संभव है।
झारखंड में जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी वंशावली बनवाकर आदिवासियों की जमीन पर हो रहा कब्जा
उमाशंकर अकेला ने आगे कहा कि उमाशंकर अकेला ने पार्टी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के लिए मुझे कांग्रेस में शामिल किया गया है, उस पर खरा उतरूंगा और सभी के सहयोग से बरही में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा।