Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के टेक इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में जांच जारी है। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर जान दे दी थी। अब निकिता सिंघानिया की कंपनी एक्सेंटर ने एक बड़ा कदम उठाया है।
इस कंपनी ने सोशल मीडिया साइट पर मौजूद अपने एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का एक्स अकाउंट भी लॉक्ड बता रहा है। अतुल सुभाष का शव उनके फ्लैट में पाया गया था। अतुल ने कई पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा था और करीब डेढ़ घंटे के एक वीडियो में अपना दर्द बयां किया था। इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
अतुल की आत्महत्या और पत्नी के उनके आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हलचल है। बहुत सारे यूजर्स ने निकिता सिंघानिया की कंपनी से मांग की है कि एक्सेंटर उन्हें कंपनी से निकाल दे। निकिता एक्सेंटर कंपनी में एआई/एमएल विशेषज्ञ है। एक्सेंटर के एक्स अकाउंट के साथ-साथ कंपनी की सीईओ जूली स्वीट का भी अकाउंट लॉक्ड है।
सुबह-सुबह जेल से बाहर निकले अल्लू अर्जुन, कैद में कटी रात; रिहाई में देरी पर भड़के वकील
जूली के एक्स अकाउंट पर क्लिक करने के बाद मैसेज आ रहा है कि यह पोस्ट्स प्रोटेक्टेड हैं। केवल अप्रूव्ड फॉलोवर ही जूली की पोस्ट देख सकते हैं। एक्सेस पाने के लिए फॉलो बटन पर क्लिक करेंगे। पता चलता है कि केवल अप्रूव्ड फॉलोवर्स ही जूली की पोस्ट देख सकते हैं।
इस बीच आईटी कर्मचारियों ने सुभाष के साथ एकजुटता दिखाई है। करीब 100 आईटी कर्मियों ने 12 दिसंबर को एक्सेंटर के बेंगलुरु ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस फॉर सुभाष के पोस्टर्स कर्मचारियों के बीच बांटे गए थे। इन लोगों से गुहार लगाई गई थी कि यह लोग दिल्ली में जंतर-मंतर के बाहर जुटें। एक्सेंटर के कोलकाता और हैदराबाद ऑफिस के बाहर भी पहुंचें।
अतुल सुभाष केस में उनके भाई बिकास कुमार ने निकिता सिंघानिया पर एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद से निकिता सिंघानिया फरार है। निकिता के अलावा उसकी मां और भाई भी जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हैं।
बेंगलुरु पुलिस द्वारा फाइल एफआईआर में निकिता की मां और भाई के खिलाफ भी कई आरोप हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह रात के वक्त बाइक पर सवार होकर भागती दिखाई दे रही है।
बिहार के DGP आलोक राज हटाये गए, विनय कुमार को बनाया गया नया पुलिस प्रमुख