रांची: नगर निगम के वार्ड-39 के निर्वतमान वार्ड पार्षद वेद प्रकाश का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। सात जुलाई को अपराधियों ने धुर्वा बस स्टेंड के पास गोली मार दी थी। इसके बाद इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हे दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। अपराधियों द्वारा मारी गई गोली उनके गर्दन में अटक गई थी। दिवंगत वेद प्रकाश के परिजन सड़क मार्ग से उनका शव लेकर रांची के लिए रवाना हो गए है।
Ranchi में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, रिंग रोड पर पड़ा रहा शव
पुलिस ने इस मामले में बक्सर के अपराधी धीरज मिश्रा समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पुरानी रंजिश में वेद प्रकाश को धीरज मिश्रा समेत तीन अपराधियों ने गोली मार दी थी।