फरीदाबाद के गांव मिर्जापुर में आरएमसी प्लांट पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है। मृतक बिहार के जिला छपरा के गांव सरमी का निवासी था। इस मामले में पुलिस ने आरएमसी प्लांट के मालिक व उसके जीजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पैसे मांगने को लेकर कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी।
गांव पुखरेडा जिला छपरा बिहार हाल निवासी टीवीसी आरएमसी प्लांट मिर्जापुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह आरएमसी प्लांट पर ही करीब 2/3 महीने से कर्मचारी है। इस प्लांट पर उसका मामा बेचन शाह निवासी गांव सरमी थाना बनियापुर जिला छपरा बिहार भी रहता था। वह भी प्लांट पर ही 2/3 महीने से ही लैबर का काम करता था। आरएमसी प्लांट का मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी पार्टनर है। प्लांट के मालिक उन्हें हर महीने 12 हजार रुपये के हिसाब से वेतन देते थे।
अकेले पड़े चंपाई सोरेन? चार साथियों ने छोड़ा साथ, क्या करेंगे ‘कोल्हान टाइगर’
अमित कुमार ने बताया कि उसके और उसके मामा के प्लांट मालिक और ज्ञानी पर वेतन के 65 हजार रुपये बकाया थे। 18 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे उसने, उसके मामा बेचन साह और अन्य लेबर ने अपने पैसे का हिसाब मांगा क्योकि उन्हें रक्षा बंधन पर अपने गांव जाना था। प्लांट के मालिक ने 65 हजार रुपये में से केवल 29 हजार रुपये दिए। बकाया पैसे देने के लिए प्लांट के मालिक रमेश तिवारी और ज्ञानी ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बकाया पैसे बाद में मिलेंगे।
बताया जाता है कि पीड़ित के बकाया पैसे मांगने पर रमेश तिवारी और ज्ञानी तैस में आ गए। वे मजदूरों से गाली गलोच और मारपीट करने लगे। रमेश तिवारी और ज्ञानी ने अपने अन्य कर्मचारी बबलू, राजेश कुमार, जोगेन्द्र व अन्य 2/3 लोगों को बुलाकर लाठी और सरिया से पीटना शुरू कर दिया। अमित और अन्य लैबर मौके से भागे और झाडियों में छिपकर जान बचाई लेकिन आरोपियों ने मामा बेचन शाह को पकड़ लिया। आरोपियों ने बेचन शाह को लाठी सरिया से पीटा।
इस हमले में बेचन शाह गंभीर रूप से घायल हो गया। गहरे घावों के कारण उसकी मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी आरएमसी प्लांट के मालिक रमेश और उसके जीजा उमेश को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
अलग पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव; दिल्ली से लौटने के बाद चंपाई सोरेन को लेकर अटकलें