गुमलाः जिले के रायडीह थाना क्षेत्र में एक कार से नकली नोट बरामद किया गया है। पुलिस ने एक लाख तीस हजार नकली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
गुमला में नकली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन कारोबारी गिरफ्तार@GumlaPolice #JharkhandNews pic.twitter.com/lZvU29tvFm
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 5, 2025
कोडरमा: होमवर्क की कॉपी भीग गई तो प्रिंसिपल ने 7 साल के बच्चे को इतना मारा कि….
गुमला एसपी हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनमुंडल पुलिस पदाधिकारी चैनपुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और गुमला से जशपुर की ओर जाने के दौरान सफेद रंग की कार से बैग बरामद किया, जिसमें एक लाख तीस हजार रुपया नकली नोट बरामद किया।
रांची के चुटिया में शिक्षण संस्थान पर CID की छापेमारी, नौकरी के नाम पर ठगी की आशंका, कई हिरासत में
पुलिस ने नकली नोट के साथ छत्तीसगढ़ के तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ के जशपुर के रहने वाले सुधन राम यादव, गोस्वामी चौहान और दिलीप कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस इनके पास से बरामद मोबाइल को भी जप्त किया है और नकली नोट के नेटवर्क को ट्रेस कर रही है।