रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में पूजा अर्चना कर नए मुख्यमंत्री आवास की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री के कांके रोड़ स्थित आवास का विस्तार हो रहा है उसको लेकर ही मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने नए मुख्यमंत्री आवास की रखी आधारशिला, पुराने आवास को लेकर रहीं है कई दिलचस्प कहानी और मिथक
मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट से इस तस्वीर को जारी किया गया। नए आवास के निर्माण कार्य शुरू किये जाने को लेकर जारी किये गए तस्वीर को लेकर कई तरह के कमेंट्स आये। लेकिन एक ऐसा कमेंट्स आया जिसे आदिवासी समाज के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।
घर का नाम ‘सीमा प्रहरी’ और सीमा की सुरक्षा में ही दे दिया बलिदान… शहीद इम्तियाज को अंतिम विदाई देने तक नहीं पहुंचे बिहार के सीएम-डिप्टी सीएम
जाकिर हुसैन एक्स हैंडल से जो कमेंट्स किये गये उसमें कहा गया है कि निहाईत अफसोस की बात है कि आदिवासी मुख्यमंत्री कैसे कर सकते हैं ऐसा जबकि पूजा पद्धति आदिवासियों में नहीं है फिर आप आदिवासियों के लिए धर्मकोड मांग रहे हैं, इससे विचार कमजोर होता है। ये पोस्ट करने के बाद उसके साथ आदिवासी वाइस और आरजेडी को टैग करता है। जाकिर ने अपने बॉयो में जो जानकारी दी है उसके अनुसार वो जमशेदपुर का रहने वाला है। उसे जयराम महतो की जेबीकेएसएस आर्मी फॉलो करती है।
रांची की धरती से ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर भारतीय सेना के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
जाकिर हुसैन के इस पोस्ट पर Kanchan Ugursandi आपत्ति जाहिर करती है और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। कंचन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के एक्स हैंडल पर अर्नगल धार्मिक टिप्पणी कर रहे धर्म विशेष के इस शख्स पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ कंचन ने हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री कार्यालय और जेएमएम को टैग किया है।