गुमला: बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में रविवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ। ये मुठभेड़ अभी भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगने की खबर है। पुलिस ने एके-47 समेत कई हथियार को बरामद किया है।
जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव, स्कूटी सवार पर फायरिंग, नहीं मरा तो गलियों में चली गोली…अंत में बेडरुम में मार डाला
गुमला के अपराधिक गिरोह झांगुर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो रही है। जिले के एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामदेव अपने गिरोह के साथ देवरागानी जंगल पहुंचा है, जिसके बाद टीम का गठन करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर दी है, पुलिस को भारी पड़ता देख अपराधियों ने घने जंगलों में शरण ले ली है। इस अभियान में घाघरा, गुमला व बिशुनपुर थाना की भी पुलिस लगी है।रामदेव झांगुर गुट का सुप्रीमो पुलिस के टारगेट में पिछले कई वर्षों से है।