डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स दुनियाभर में ठप हो गया है। सोमवार को 6 घंटे के अंदर 4 बार एक्स ठप हो गया। जिसके कारण यूजर्स लॉग इन करने में असमर्थ हो गये है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने जारी किया समन, पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया, रेड के बाद बाहर निकली प्रवर्तन निदेशाल की टीम पर हमला
मस्क के इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। नई पोस्ट शेयर या उन पर रिएक्ट नहीं कर पा रहे हैं। एक्स दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे के बीच 4 बार डाउन हो चुका है। खबर लिखे जाने तक भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सर्विस डाउन ही है।
निलंबित IAS अधिकारी छवि रंजन की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराया गया भर्ती
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61% यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं 38 %यूजर्स को मोबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है। UK और USA के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर ‘Something went wrong’ लिखा शो हो रहा है। भारत में 2,500 से ज्यादा यूजर्स ने कंप्लेंट की है। जिसमें लोगों को एक्स वेसबाइट और ऐप दोनों को यूज करने में परेशानी हो रही है।
झारखंड की दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, घरवाले मारते थे ताना, मामला पहुंचा थाना
यूसर्ज के लगातार शिकायत के बावजूद एक्स ने इसे मुद्दे को स्वीकार नहीं किया है। एक्स के ठप हो जाने और उनकी ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से यूजर्स नाराज है। इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह का अबतक पता नहीं चल पाया है। कंपनी की ओर से इस गड़बड़ी की जवाबदेही नहीं ली जा रही है। इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर UK से 9 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं। जिसमें यूजर्स को एक्स वेबसाइट चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।