ED Raid Update: सोमवार को ईडी की कार्रवाई में जिस नौकर जहांगीर आलम का नाम समाने आया है। उसके घर से 35 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद लोगों के मन में यह सवाल जरूर कौंध रहा था कि आखिर जहांगीर आलम कौन है। क्या इसका संबंध आलमगीर आलम से है। बताया जा रहा है कि जहांगीर आलम मंत्री आलमगीर आलम के बेटे तनवीर आलम का दोस्त है। यह दोस्ती संजीव लाल की वजह से हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार जहांगीर आलम पहले मंत्री आलमगीर आलम के बेटे के वाटर प्लांट में काम करता था। बताया जा रहा है कि मंत्री का पीएस संजीव लाल जब चतरा में प्रखंड विकास पदाधिकारी था। उसी दौरान से इसकी संजीव लाल के साथ दोस्ती हो गई। पहले यह एमआर की नौकरी करता था। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन ईडी जल्द ही इसका भी खुलासा करेगी।
ईडी ने अभी खुलासा नहीं किया है कि बरामद पैसे किसके हैं, और किस जरिए से कमाए गए हैं। लेकिन यह बात लगभग साफ है कि टेंडर मैनेज करने और ट्रांसफर पोस्टिंग के एवज में ही पैसों की लेनदेन हुई है।
सोमवार को ईडी ने झारखंड मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अब मंगलवार को ईडी की टीम अब सात नए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सोमवार को हुए ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सात नए जगहों पर शुरू हुई रेड
मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ईडी ने सात नए ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है। जानकारी के अनुसार रांची के सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ-साथ ईडी की टीम रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां भी छापेमारी कर रही है। सोमवार को भी पीपी कंपाउंड में रहने वाले ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां छापेमारी हुई थी। जहां से तीन करोड़ रुपये मिले थे।
फिर मिले करोड़ों रुपये!
राजधानी रांची में ईडी के रेड में एक बार फिर से करोड़ों रुपये बरामद किए जाने की सूचना है। मंगलवार को ईडी की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले ठेकेदार राजू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार राजू सिंह के यहां से करोड़ों रुपये नगद बरामद किए गए हैं। बरामद नगर पैसों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है।
इसे भी पढ़ें-
ED Raid Update: आलमगीर के पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार