Ranchi ED Raid; रांची में एक बार फिर ईडी की रेड चल रही है । बताया जा रहा है कि कई जगहों पर छापेमारी चल रही है । डोरंडा इलाके में राजू सिंह जो एक कॉन्ट्रेक्टर हैं के घर भारी मात्रा में कैश मिलने की सूचना है ।
गौरतबल है कि कल भी रांची में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर छापेमारी हुई थी जिसमें पैंतीस करोड़ रुपए कैश मिले थे
35,23 करोड़ रुपये हुए बरामद
ईडी ने सोमवार की सुबह ही रांची के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें कुल 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे। इतनी राशि को गिनने के लिए कई मशीनों का सहारा लिया गया। 12 बक्सों में पैसों को बैंक चेस्ट में पहुंचाया गया था। इस बीच ईडी के संयुक्त निदेशक कपिल राज भी नौकर जहांगीर आलम के घर पहुंचे थे ।
कुछ दिनों पहले ही शिफ्ट हुए था जहांगीर
ईडी की छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से बड़ी मात्रा में पैसे बरामद किए गए हैं। ईडी की ओर से इन पैसों की गिनती की जा रही है। साथ ही ईडी इन पैसों के स्रोत के बारे में जानकारी ले रही है। नौकर जहांगीर आलम आरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित फ्लैट नंबर 1ए, पहला तल्ला, सर सैयद रेजीडेंसी, ब्लाक बी में रहता है।
कई मंत्रियों को पीएस रह चुके हैं संजीव कुमार लाल
ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के यहां छापेमारी की है। सूचना के अनुसार संजीव कुमार लाल कई मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। सबसे पहले संजीव कुमार लाल विमला प्रधान के पीएस रहे थे। उसके बाद उन्होंने पीेएस रहने का सिलसिला चालू रखा। उनकी इतनी पहुंच थी कि चाहे कोई भी सरकार हो, वे किसी न किसी मंत्री के पीएस जरूर बन जाते थे।
ED Raid: नोट गिने वाली मशीनें अगर बोलती तो कहतीं, बस करो अब तो झारखंड लूटना बंद करो !