पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की टीम ने लैंड फॉर जॉब मामले में सोमवार को अपने पटना स्थित दफ्तर में पूछताछ की। आरजेडी अध्यक्ष से ईडी की टीम ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर लालू समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। ईडी दफ्तर से बाहर निकलते ही आरजेडी के कार्यकर्ता लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। मीडिया ने उसने बात करने की कोशिश की लेकिन लालू मीडिया से बिना बात किये बेटी मीसा भारती के साथ अपने पटना स्थित आवास के लिए रवाना हो गए।
आपकों बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें पटना के बैंक रोड स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां करीब 10 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने लालू से पूछताछ की। ईडी दफ्तर के बाहर उनकी बेटी मीसा भारती, राजद एमएलसी सुनील सिंह, श्याम रजक, रीतलाल यादव सहित कई राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इतनी देर तक ईडी दफ्तर में लालू को रखे जाने से राजद कार्यकर्ता काफी गुस्से में थे। राजद कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। बताया जा रहा है कि कल ईडी तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी।