रांची : हेमंत सोरेन के लिए गुरूवार का दिन अहम है। बुधवार रात जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद आज ईडी हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। एयरपोर्ट रोड़ स्थित ईडी कार्यालय में ही हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर रखा हुआ है। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे ने उनसे मुलाकात की थी। कल्पना अपने बच्चों को साथ देर रात वहां से निकली।
वही हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसपर आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की खंडपीठ में होगी। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया गया है।