पटनाः सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई विजलेंस की टीम ने वैशाली में एक बड़ी कार्रवाई की। निगरानी की टीम ने भ्रष्ट लोकसेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम को निगरानी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही नीलम कुमार के ड्राइवर को भी निगरानी ने अरेस्ट किया है।
पटना में दिनदहाड़े पति-पत्नी और बेटी को गोलियों से भूना, दो की मौके पर गई जान
जानकारी के अनुसार, बीडीओ नीलम कुमारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और पटना से आई निगरानी की टीम उन्हे लेकर पटना चली गई। नीलम कुमारी पर लालगंज प्रखंड के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उन्होने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी। इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने ये कार्रवाई की है। आवेदन मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया। सोमवार को टीम के अधिकारी सादे लिवास में लालगंज पहुंचे और जैसे ही बीडीओ ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में लिया कि टीम ने उन्हें दबोच लिया। टीम में महिला कर्मियों को भी तैनात किया या था।
बिहार में फर्जी थाना खोला, 500 लोगों को नकली वर्दी पहनाकर बनाया सिपाही, वसूली का हैरान करने वाला खेल
बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम बीडीओ नीलम कुमारी को पटना ले जाया गया है। इस कार्रवाई से वैशाली के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जिनसे बीडीओ नीलम कुमारी ने पूर्व में काम के बदले पैसे लिए। निगरानी की टीम ने बीडीओ के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया जो वसूली में सहयोग करता था।