रामगढ़ : जिले में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घर में अकेली रह रही नाबालिग को अगवा कर जंगल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रामगढ़ थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी नाबालिग बेटी जो घर में अकेली थी उसे अगवा कर गांव के ही तीन युवक जंगल में ले गए, पहले उससे छेड़खानी की फिर बारी बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में रामगढ़ थाना पुलिस ने कांड संख्या 81/24 धारा 376 (डी) / 354 (बी)/504/366/363 भादवि एवं 6/8 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कांड के अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी कर प्राथमिक की दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर तीनों प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिकहिरासत में भेज दिया गया। साथ ही पीड़िता का चिकित्सा के जांच एवं धारा 164 के तहत ज्ञान दर्ज कराने हेतु अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।