रांची पुलिस दुर्गा पूजा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। भीड़भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। तैनात जवान न सिर्फ आसामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे, बल्कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मनचलों को भी पकड़ेंगे।
रांची पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में डेढ़ हजार पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें रैफ, जैप, आईआरबी और जिला बल के अलावा होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इसके अलावा हर थाना में क्यूआरटी के लोगों की भी तैनाती की जा रही है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सुरक्षा की मॉनिटरिंग खुद करेंगे।
एसएसपी ने बताया कि सभी डीएसपी और थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से ही गश्त लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी संदिग्ध नजर आता है तो ऐसे लोगों को तुरंत हिरासत में लेने को कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधि पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त कर दिया गया है।
166 पूजा पंडाल में सुविधा बहाल कराएगा निगम
रांची नगर निगम की ओर से 166 पूजा पंडाल एवं उसके आसपास सफाई, कचरा उठाव, रोशनी और पेयजल की व्यवस्था पर नजर रखने के लिए वार्डवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। आठ से 12 अक्तूबर तक दर्शनार्थियों के लिए बहाल सुविधा की देखरेख की जिम्मेवारी वरीय प्रभार में अपर प्रशासक संजय कुमार को दी गई है। रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश जारी किया है।
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागी 135 मिसाइलें, जवाब में लेबनान भी दहला; 120 ठिकाने तबाह
संवेदनशील इलाकों में होगी रोशनी की व्यवस्था
पूजा के दौरान शहर के संवेदनशील इलाके हिंदपीढ़ी, लेक रोड, पहाड़ी मंदिर रोड, गुदड़ी, कांटाटोली व डोरंडा क्षेत्र में संपर्क पथ पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। संबंधित इलाके में स्ट्रीट लाइट से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के त्वरित समाधान के लिए विद्युत शाखा के सहायक अभियंता सौरभ केसरी से मोबाइल संख्या 7856978755 पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं, निगम प्रदत अन्य सुविधा के लिए कनेक्ट सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 18005701235, मोबाइल संख्या 9431104429, दूरभाष संख्या 0651-2200011 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। सभी व्यवस्था पर निगरानी की जिम्मेवारी सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की व गोपेश कुम्भकार को दी गई है। वहीं, उप प्रशासक रवींद्र कुमार वरीय पदाधिकारियों को वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे।
हवा में तीन बार गोता खाया विमान, अमृतसर से लखनऊ आ रही फ्लाइट में मच गई चीख-पुकार
रात में सफाई के करेंगे 337 कर्मी
रात में शहर में सफाई के लिए 337 कर्मियों को लगाया गया है। इसमें 132 महिला एंव 106 पुरुष सफाईकर्मी, 61 चालक, 32 एमपीएस, चार जोनल सुपरवाइजर और दो जमादार की जवाबदेही तय की गई है। रात की पाली में पहले से 65 सफाईकर्मी कार्यरत हैं।
तालाबों में जलकुंड और रिबन से घेराबंदी शुरू
शहर के तालाबों में प्रतिमा विसर्जन के लिए जलकुंड तैयार करने एवं गहरे जलस्तर से पूर्व रिबन से सुरक्षा घेरा बनाने का काम शुरू हो गया है। अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि जलकुंड में पूजा सामग्री डालने की व्यवस्था की गई है। तालाबों की व्यवस्था देखने के लिए स्वच्छता शाखा के नगर प्रबंधक नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं।