डेस्कः मध्यप्रदेश के उज्जैन में नवरात्र के मौके पर हो रहे एक होटल में गरबा के दौरान अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवक एक युवती को गोद में लेकर अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहा है।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आज होगी वोटों की गिनती, वो बड़े नाम जिनकी सीटों पर रहेगी सबकी नजरें
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उज्जैन के एक चर्चित होटल का है। हिंदू जागरण मंच ने इस वीडियो के वायरल होने पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए होटलों में ऐसे आयोजन को बंद करने की मांग की है। वीडियो को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया है और आरोप लगाया है कि होटल में हो रहे गरबे के दौरान बिना आईडी चेक किये हुए पैसे लेकर एंट्री दी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसी हरकतें उज्जैन की छवि को खराब कर रही है और माता के आराधना के नाम पर गलत हरकतें हो रही है जो बंद होनी चाहिए।
सरयू राय को बन्ना गुप्ता क्यों गिफ्ट करेंगे चश्मा ? महिला के साथ रिश्ते पर उठाए सवाल
उज्जैन में इससे पहले भी एक क्लब में अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाने पर महिलाओं के डांस का वीडियो सामने आया था। हिंदू जागरण मंच ने इसे अश्लील और फुहड़ बताते हुए इसपर आपत्ति जाहिर की थी, बाद में आयोजक क्लब ने रविवार को इस वीडियो के लिए माफी मांगी थी।