डेस्कः पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत हो गई है। प्रीतम मजूमदार का शव घर के अंदर बिस्तर पर संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला। प्रीतम की मां रिंकू मजूमदार ने अप्रैल महीने में दिलीप घोष से शादी की थी। प्रीतम की मौत होने की खबर आने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया पाकिस्तानी-आतंकवादियों की बहन, BJP के मंत्री ने कहा-‘मोदी कपड़े उतार नहीं सकते थे इसलिए उसको भेजा’
पुलिस सूत्रों के अनुसार, न्यू टाउन स्थित घर के बिस्तर पर प्रीतम मजूमदार अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद प्रीमत को वहां से बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है कि उनकी मृत्यु क्यों हुई और घटना के पीछे क्या कारण था। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीकर अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनका शव उस कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला जहां वह रहते थे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के पीछे की वजह पता लग पाएगी और रहस्य से पर्दा उठ सकेगा।
POK को पाकिस्तान खाली करें, जम्मू-कश्मीर पर द्विपक्षीय बातचीत होगी-विदेश मंत्रालय
पत्नी के पिछले वैवाहिक संबंध से था बेटा
दिलीप घोष ने हाल ही में भाजपा नेता रिंकू मजूमदार से विवाह किया था। जानकारी के मुताबिक घोष की मां चाहती थीं कि बेटा शादी करे, ताकि वह बहू के साथ कुछ समय गुजार सकें। रिंकू घोष तलाकशुदा थी और पिछले वैवाहिक संबंध से उनका एक बेटा श्रींजय दासगुप्ता था। लेकिन अपनी मां की शादी के 25 दिन के भीतर ही श्रींजय की मौत हो गई। श्रींजय की अप्राकृतिक मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं।
पाकिस्तान के हमले में बिहार का एक और जवान शहीद, तीन महीने पहले हुई थी रामबाबू प्रसाद की शादी
दिलीप घोष घोष का राजनीतिक करियर
दिलीप घोष का जन्म 1 अगस्त 1964 को पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर में हुआ था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह पश्चिम बंगाल भाजपा के 9वें अध्यक्ष रह चुके हैं। दिलीप घोष ने अपनी राजनीतिक यात्रा साल 1984 में RSS के प्रचारक के रूप में शुरू की थी। वह साल 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे और 2015 में पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष बने। उन्होंने 2016 के विधानसभा में खड़गपुर सदर सीट से चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने साल 2019 में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भी चुनाव जीता था।