डेस्कः आईपीएल के अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से बड़ी शिकस्त दी। आईपीएल-2025 के अपने आखरी मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से अपने सन्यास को लेकर लग रहे तमाम अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है।
पिता और भाई के बाद अब बहन ने छोड़ा तेजप्रताप का साथ, रोहिणी आचार्य ने कहा-परिवेश, परंपरा, परिवार, परवरिश…
धोनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद आईपीएल को अलविदा कहने करने को लेकर वो आने वाले समय में कोई फैसला लेंगे, आने वाले कुछ महीनों में वो तय करेंगे कि आईपीएल के अगले सीजन में वो खेलेंगे या नहीं।
‘मुझे लगा मैं वेश्या हूं’ मिस वर्ल्ड इवेंट छोड़कर जाने वाली मिस इंग्लैंड मिला मॉगी का सनसनीखेज आरोप…हैदराबाद में हो रहा है इवेंट
मैच खत्म होने के बाद धोनी ने कहा कि , ‘मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है. हर साल शरीर को फिट रखने में 50% ज़्यादा मेहनत लगती है. यह क्रिकेट का सर्वोच्च स्तर है. अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कई तो 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. ज़रूरी यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं, और क्या टीम को आपकी ज़रूरत है. मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं. कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर दो-तीन महीने बाद फैसला करूंगा.’
अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने पर तेज प्रताप को लालू यादव ने आरजेडी से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल
धोनी ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब खत्म हो गया हूं और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापसी करूंगा। मेरे पास समय की सुविधा है.’ मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का ये आखिरी मुकाबला रहा, यानी उसने जीत के साथ विदाई ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच खेलकर 4 में जीत हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में 10वें एवं आखिरी नंबर पर रही।