पटनाः लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर कर दिया। शनिवार को तेजप्रताप यादव का अनुष्का यादव के साथ संबंध वाला पोस्ट और वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी अध्यक्ष ने तेजप्रताप को परिवार से बेदखल कर दिया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी दो टूक कर दिया कि उनके परिवार भाई अपने निजी फैसले खुद ले उससे उन्हे और परिवार को कोई मतलब नहीं। अब उनके बहन रोहिणी आचार्य ने भी अपने भाई से पल्ला झाड लिया है।
अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होने पर तेज प्रताप को लालू यादव ने आरजेडी से निकाला, परिवार से भी किया बेदखल
रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू याद के पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं ..
हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं , परिवार हमारा मंदिर व् गौरव और पापा के अथक प्रयासों – संघर्षों से खड़ी की गयी पार्टी व् सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा .. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं ..
जो परिवेश , परंपरा , परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं , उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं , जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व् परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की गलती – धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं ..
हमारे लिए पापा… https://t.co/8ANl4AN718
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 25, 2025
इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर करने का एलान करते हुए लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूँ। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।
#WATCH RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जो भावना राष्ट्रीय अध्यक्ष की थी उन्होंने स्पष्ट कर दिया है... हम उनके निर्णय का पालन करते हैं। हमें ये चीजें ठीक नहीं लगती हैं...राजनीति और निजी जीवन अलग है। हमारे बड़े भाई निजी जीवन में क्या फैसले लेते हैं उससे मुझे क्या लेना-देना? वे बड़े… pic.twitter.com/B4Bm2WiaLB
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 25, 2025