धनबाद : निरसा के ईसीएल मुगमा एरिया की निरसा ओसीपी खदान में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 5 लोग दब गए।
इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक शव को लेकर कोयला तस्कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद रेस्कूयू टीम मौके पर पहुंच गई और जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य कर रही है।