धनबाद : आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को धनबाद और बोकारो में कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारियों के घर छापेमारी की है। कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार के घर और होटल वेडलॉक में भी आयकर की टीम ने रेड किया है। इसके साथ ही पुराना बाजार टिकिया पाड़ा स्थित कोयला कारोबारी अनिल गोयल के आवास और कार्यालय और उनके भाई के होटल में भी छापेमारी की गई है। शास्त्रीनगर स्थित जर्नादन सिंह के ठिकानों पर भी आईटी की रेड जारी है।
इस छापेमारी के दौरान सबसे चौकाने वाली खबर दीपक पोद्दार के ठिकानों से आ रही है, जहां उनके होटल वेडलॉक में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश मिलने की खबर है। आयकर की टीम नोटों की गिनती कर रही है जिसके आंकड़े एक बार फिर झारखंड में नोट बरामदगी के नये रिकार्ड बना सकती है, ऐसा माना जा रहा है। इसके साथ ही दीपक पोद्दार के गोदाम और फैक्ट्री पर भी आयकर की टीम अपनी जांच कर रही है।
इसके अलावा आयकर की टीम बोकारो में बियाडा फेज-1 स्थित वसुधा इंडस्ट्रीज कैंपस में भी छापेमारी कर मिले कागजातों की छानबीन कर रही है। आयकर अधिकारी कोयला के स्टॉक और कागजातों की जांच कर रहे है।