रांची : झारखंड की राजनीति में इन दिनों जहां ईडी को लेकर सियासत तेज है, वही एक नया मामला सुर्खियों में आ रहा है जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से संबंधित है। स्वास्थ्य मंत्री का लेटर पैड काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खुद ही अपने विभाग के सचिव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
मंत्री बन्ना गुप्ता का जो लेटर पैड वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया है कि आईएएस आलोक त्रिवेदी जो वर्तमान में अभियान निदेशक के पद पर कार्यरत है उन्हे अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है। नियुक्ति से संबंधित ऐसे नोटिफिकेशन कार्मिक विभाग जारी करता है लेकिन इस लेटर पैड में दिख रहा है कि मंत्री की ओर से नियुक्ति की गई है।
इधर, इस संबंध में पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन आपके स्वनामधन्य कांग्रेसी मंत्री बन्ना गुप्ता ने निम्नांकित ज्ञापांक अधिसूचना जारी किया है जो गलत है,इसे तुरंत रद्द करिए. यह अधिकार केवल मुख्यमंत्री का है,कार्यपालिका नियमावली ने मात्र 30 दिन के लिए यह तदर्थ अधिकार मुख्य सचिव को दिया है।
इससे पहले अरूण कुमार स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर कार्यरत थे, जो 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत हो गए है, उनके सचिव पद से सेवानिवृत होने से यह पद खाली हो गया था, मगर इस पद के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद ही आईएएस आलोक त्रिवेदी को पदभार सौंप दिया. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा ऐसा करना गलत बताया जा रहा है।