रांची : कडरू स्थित डीएमवी कपिल देव स्कूल में बुधवार को विज्ञान, गणित, आर्ट्स एंड क्राफ्ट ,अंग्रेजी ,हिंदी संस्कृत ,कॉमर्स , संगीत, सामाजिक विज्ञान विषयों में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सामाजिक विज्ञान में 110, भौतिकी में 58 ,कॉमर्स में 21, कंप्यूटर में 16, अंग्रेजी में 27 ,जीव विज्ञान में 48 , सामाजिक विज्ञान में 19 ,हिंदी में 42 , भौतिकी में58,रसायन शास्त्र में 28और गणित में 115 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के एडीजीपी आईएएस आर के मल्लिक ने प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में आर के मल्लिक ने कहा कि डीएवी कपिल देव का इतिहास उल्लेखनीय रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि विद्यालय आने वाले दिनों में अपना नाम और रोशन करेगा ।सफलता से शिखर को छुएगा। विद्यालय के प्राचार्य एम के सिन्हा ने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है । डीएवी केवल पढ़ाई के लिए ही नहीं बल्कि पढ़ाई के अलावा खेलकूद प्रदर्शनी आदि के लिए भी बच्चों को भरपूर मौका देती है। उन्होंने विद्यालय से पास होकर कई सफल व्यक्तित्व डॉक्टर, इंजीनियर , आईएएस के रूप में विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवा दे रहे हैं उनका उल्लेख भी किया।
इस अवसर पर डीएवी हेहल के प्राचार्य एस के मिश्रा , गांधी नगर के प्राचार्य एस के सिन्हा, डीएवी पुनदाग के प्राचार्य एस के मिश्रा, डीएवी नीरजा सहाय की प्राचार्या किरण यादव समेत बड़ी मात्रा में अभिभावक तथा बच्चे मौजूद थे।
जीव विज्ञान विषय में बायोलॉजिकल क्लॉक , हैंगिंग गार्डन ,वर्किंग माडल आफ होमियो डायलिसिस,ह्यूमन हार्ट, धूम्रपान के नुकसान, आइवीएफ तकनीक आदि उल्लेखनीय प्रोजेक्ट रहे। अंग्रेजी विषय में सेवेन एजेज आफ मैन,लाइफ एंड वर्क्स आफ मुल्कराज आनंद, चार्ल्स डिकेंस, इवोल्यूशन आफ इंग्लिश लैंग्वेज, पार्ट्स आफ स्पीच आदि उल्लेखनीय प्रोजेक्ट रहे। हिंदी में व्याकरण वृक्ष, प्रेमचंद,दोहे,श्री रामचन्द्र, चंद्रयान उल्लेखनीय रहे, वहीं संस्कृत में सनातन घटिका,मधुर वचनानि,अन्नानि, इंद्र धनुष आदि उल्लेखनीय प्रोजेक्ट रहे।इसी प्रकार कामर्स में जीएसटी, कामर्स सिटी, उपभोक्ता संरक्षण, इंश्योरेंस,ग्राहक जागरूकता,टाइप्स आफ इंडस्ट्री आदि उल्लेखनीय रहे। थ्री डायमेंशनल जूमेट्री,एडीशन मशीन, स्क्वायर एंड स्क्वायर रूट मशीन आधी प्रोजेक्ट उल्लेखनीय रहे। भौतिकी में मैंगलिव ट्रेन, चंद्रयान 3, टेस्ला क्वाइल,वैन डी ग्राफ जेनरेटर,ब्लैक होल, रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम उल्लेखनीय रहे वहीं रसायन शास्त्र में राकेटोलोजी,अल्गी से बायो डीजल उत्पादन,टू चेक नाइट्रोजन कंटेंट आदि उल्लेखनीय प्रोजेक्ट रहे। सामाजिक विज्ञान में संसद भवन, कोणार्क,मृदा संरक्षण, भारतीय इतिहास से संबंधित माडल उल्लेखनीय रहे।
प्रदर्शनी में मुख्य रुप से मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जहां बच्चों ने शुगर और ब्लड प्रेशर टेस्ट का आयोजन किया।