Devendra Mahto Arrest: लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी देवेंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र महतो आज समाहरणालय में नामांकन के लिए पहुंचे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Hemant Soren की नियमित जमानत पर 10 मई को फैसला
गिरफ़्तारी के बाद देवेंद्र महतो ने कहा की यह लोकतंत्र की हत्या है, और हम अपनी भाषा, संस्कृति और खतियानी लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा की भाजपा और कांग्रेस दोनों मील कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है, हम इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
इधर जयराम महतो ने सोशल साइट एक्स पर एक्टिव हैं । उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि
साज़िश को समझिए
जब Case में 15 नाम थे तो फिर अकेले वारंट क्यों??
जब वारंट 2 साल पहले इश्यू हुआ था तो फिर पुलिस गिरफ्तारी करने नॉमिनेशन दिन क्यों आई??
साजिश को समझिए
पुलिस की तत्परता देखिए
Case होती है 1 तारीख को 41 का नोटिस मिल जाता है 3 तारीख को।।
और जिस case को लेकर बवाल मचा है वह 2 साल पुराना case है और अभी तक 41 का नोटिस नहीं है।
Jairam Mahto का नामांकन होगा रद्द तो जानिये कौन होगा अगला JBKSS उम्मीदवार
इधर पार्टी के मुखिया जयराम महतो ने फरार चल रहे हैं । उनका भी नामांकन रद्द हो सकता है । शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने जयराम महतो को पेश होने का निर्देश दिया है ।निर्वाचन पदाधिकारी ने चार अखबारों में नोटिस जारी जयराम महतो को पेश होने का आदेश दिया है । प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा है कि
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया है । आपके द्वारा समर्थित निर्देशन पत्र में उ्लेखित प्रस्तावकों में से सभी का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, जिसका सत्यापन अधोहस्ताक्षरी द्वारा किया जाना आवश्यक है । इस संबंध में आपको अवगत कराते हुए गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर 7543097890 पर संपर्क किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया गया और किसी प्रकार का प्रतिउत्तर नहीं प्राप्त किया गया ।
अतः आपको सूचित किया जाता है यह नोटिस आपाक नाम-निर्देशन पत्र में उ्लेखित पते पर एवं चार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है । सूचना प्रकाशन के पश्चात आपके नाम, निर्देशन पत्र में उ्ल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैध पहचान परत्र साथ अधोहस्ताक्षरी समक्ष सात मई को सुबह ग्यारह बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे
Amba Prasad के फोन का ED ने डेटा निकाला, कांग्रेस विधायक से फिर से होगी पूछताछ