दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए है।प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली चुनाव लड़ेंगे।
फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथरूम, हाईटेक वैनिटी वैन; प्रशांत किशोर के अनशन में हो रही चर्चा
मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश विधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा का लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट काट दिया था। दोनों नेता लोकसभा सांसद रह चुके है, दोनों नेताओं को आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज हमने 29 कमल के फूल दिल्ली की जनता को अर्पित किए हैं और निसंदेह यह सब लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। इस लिस्ट में युवा भी हैं और अनुभवी भी हैं…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा, “मैं इस अवसर के लिए पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोगों का झुकाव भाजपा के प्रति है…दलित समाज अब भाजपा के साथ जुड़ रहा है। भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है…