गिरिडीहः छत्तीसगढ़ में पत्रकार मनोज चंद्रकार की हत्या के बाद गिरिडीह के पत्रकारों में ख़ौफ़ है । ख़ौफ़ का नाता इसलिए क्योंकि यहां के पत्रकारों ने भी ग़लत को ग़लत कहा और अवैध टोल टैक्स वसूली के ख़िलाफ़ रिपोर्टिंग की । कुछ दिनों पहले गिरिडीह के पत्रकारों के साथ
टोल टैक्स के गुंडों ने मारपीट कर यहां के पत्रकारों को दहशत में लाने की कोशिश की थी लेकिन पत्रकार अब इस किसी दवाब में झुकते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं ।
पत्रकार अमरनाथ सिन्हा समेत तीन पत्रकारों पर हुए हमले के खिलाफ प्रेस क्लब ने आंदोलन करने की योजना बनाई है। प्रेस क्लब द्वारा 6 जनवरी को महाधरना आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को प्रेस क्लब गिरिडीह के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की नेतृत्व में पत्रकारों ने एसडीएम श्रीकांत विसपुते से मुलाकात की और धरने की सूचना दी।
पत्रकारों ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद नगर निगम के टॉल में अवैध वसूली जारी थी। इसी विषय पर खबर संकलन के दौरान सुनियोजित तरीके से पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत सिंह और राहुल पर हमला किया गया। इस घटना के बावजूद अब तक नगर निगम ने न तो संवेदक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और न ही उसे काली सूची में डाला है। त्रकारों ने चेतावनी दी कि यदि 5 जनवरी तक नगर निगम इस मामले में कार्रवाई नहीं करता है, तो 6 जनवरी को महाधरना दिया जाएगा।