बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की जितनी चर्चा है। उनती ही सुर्खियों में आमरण अनशन स्थल पर खड़ी करोड़ों की फाइव स्टार सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की भी है।
जिसमें हर हाइटेक फैसिलिटी मौजूद है। बाहर से चमचमाती वैनिटी वैन अंदर से भी लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वैन में आलीशान बेड है, गद्देदार सोफा, एसी, पंखे, अत्याधुनिक वॉशरूम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
बॉलीवुड के एक्टर भी शूटिंग के दौरान कुछ इसी तरह की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस वैनिटी वैन में प्रशांत किशोर रुकेंगे या फिर नहीं। लेकिन इस वैनिटी वैन की चर्चा खूब हो रही है।
बता दें बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। प्रशांत किशोर ने गुरुवार की पूरी रात कड़ाके की ठंड में अपने समर्थकों के साथ गांधी मूर्ति के नीचे खुले आसमान में बैठे रहे।
प्रशांत किशोर का आमरण अनशन समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार की शाम पहल की। पटना के एडीएम स्तर के अधिकारी ने धरनास्थल पर जाकर उनसे बातचीत की और उन्हें अनशन को समाप्त कर वापस जाने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का विश्वास मुझपर है।
अधिकारियों के अनुरोध को खारिज करते हुए जन सुराज के संस्थापक ने अफसरों से कहा कि उनकी सिर्फ एक शर्त है, सीएम नीतीश कुमार आंदोलन कर रहे छात्रों से वार्ता करें। इस बीच गांधी मैदान में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों और जवानों को तैनात किया गया है।
सात साल के बच्चे को लेकर महिला लापता, पिता ने लोहरदगा में दर्ज कराई शिकायत