लोहरदगाःमहाशिवरात्रि का पर्व भले ही हिंदुओं का है, पर इस महाशिवरात्रि पर्व में लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां लोहरदगा पुलिस लाइन में उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ शामिल होकर भगवान भोलेनाथ की आरती कर रहे हैं, इससे पहले भंडरा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में बुधवार को आयोजित अखंड हरिकीर्तन सह भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ मंदिर परिसर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर लोहरदगा जिले में सुख-शांति और समृद्धि के लिए शंकर भगवान से आशीर्वाद मांगा। इस महाशिवरात्रि में जो नहीं जानते हैं वे पूछेंगे इसमें आखिर खास क्या है। जो जानते हैं वे भी हैरान नहीं है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का नाम हारिस बिन जमां। धर्म है इस्लाम और भगवान शंकर के साथ मां पार्वती की आरती उतार रहे हैं। लोग इसे असली हिन्दुस्तान बता रहे हैं। ऐसा हिन्दुस्तान जहां सांप्रदायिक सौहार्द समाज को जोड़ने का काम करता है। महाशिवरात्रि का उत्सव हिंदुओं का है लेकिन इसमें इस्लाम धर्मा के अधिकारी के शामिल होने से माहौल खुशनुमा हो गया। एसपी के इस पूजा-पाठ ने कर्मचारियों का मन मोह लिया। इसके साथ जिले भर में संदेश दिया कि हर धर्म का सम्मान करने से सौहार्द बढ़ता है।
लोहरदगा पुलिस लाइन में कुछ इसी तरह की तस्वीर सबके सामने आई, जिसमें उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के साथ कई अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस के जवान भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती की पूजा में शामिल होकर आरती करते हैं। गौरतलब है कि लोहरदगा शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय और गांव-गांव में महाशिवरात्रि का पूजा के साथ-साथ हरिकीर्तन एवं भंडारा का आयोजन किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पूजा लोहरदगा पुलिस केंद्र बक्सीडीपा में किया गया। जिसमें उपायुक्त डा. वाधमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, परिचारी प्रवर शेरू कुमार रंजन, परिचारी परिवहन मुकेश कुमार, परिचारी संपत्ति विवेक कुमार, पुलिस एसोसिएशन, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, सभी पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। पुलिस लाइन में विधि-विधान के साथ महाशिवरात्रि का पूजा किया गया।
भंडरा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में आयोजित अखंड हरिकीर्तन में हुए शामिल, भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया
महाशिवरात्रि के मौके पर भंडरा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में बुधवार को आयोजित अखंड हरिकीर्तन सह भंडारा कार्यक्रम में लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां शामिल हुए। महाशिवरात्रि के पवित्र मौके पर भंडरा थाना पहुंचे एसपी हारिस बिन जमां ने सबसे पहले थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना किया। साथ ही भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह को शिव मंदिर के गर्भ गृह को बड़ा करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पिछले वर्ष भी महाशिवरात्रि के पवित्र मौके पर मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। इस क्रम में एसपी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी सौहार्द बना रहता है। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। एसपी ने शिव मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया और मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आचार्य संतोष पंडा, रामकिशोर साहू, संतोष राय सहित ग्रामीण मौजूद थे।
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव में हुए शामिल, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव बारात को किया रवाना
लोहरदगा जैसे सांप्रदायिक तौर से संवेदनशील जिले में एक मुस्लिम पुलिस अधिकारी द्वारा महाशिवरात्रि का पूजा करने की खबर से हर समुदाय के चेहरे पर सौहार्द के चमक देखने को मिल रही है। स्थानीय लोग चाहे वे किसी भी धर्म के हो, पर इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। धार्मिक कट्टरता को खत्म कर एसपी हारिस बिन जमा ने जिस तरह से सभी धर्म-समुदाय के बीच एक मिसाल पेश की है उससे उनके पद की गरिमा तो बढ़ी ही हैं साथ ही सहिष्णुता और सौहार्द बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
इसके पहले विश्वकर्मा और दुर्गा पूजा भी कर चुके हैं एसपी
इससे पहले भी लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा में शामिल होकर मिसाल पेश कर चुके हैं। एसपी हारिस बिन जमां ने सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जो लकीर खींची है वो आने वाले अधिकारियों और जिले के जनप्रतिनिधियों के लिए उदाहरण के तौर पर हमेशा याद आती रहेगी।