धनबादः तमाम राजनीतिक पार्टियों से अलग सादगी और समर्पण को लेकर पहचान बनाए रखने वाली पार्टी भाकपा-माले के कार्यक्रम में बार-बालाओं के डांस हुए। 31 मई की रात को क्रांति दिवस के कार्यक्रम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। सांस्कृतिक आयोजना से अलग भाकपा-माले के कार्यक्रम में बार-बालाओं ने जमकर ठुमकें लगाए।
तेजप्रताप यादव के समर्थन में आये RJD सांसद, बोले-2-3 शादियां करना गुनाह नहीं
बार बालाओं के डांस के दौरान कार्यकर्ता जमकर महिला डांसरों पर पैसे लूटाते हुए नजर आए। झरिया के नुनुडीह स्थित गुरूदास चटर्जी मैदान में भाकपा-माले के बड़े बड़े नेताओं की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इसके साथ ही कार्यक्रम में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और आरा से सांसद राजा राम सिंह जैसे बड़े नेता भी शामिल हुए थे।
UPSC टॉपर शुभम कुमार ने कर ली शादी, बिहार के IAS अधिकारी की पत्नी भी है टॉपर
इन नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में क्रांति और श्रमिक अधिकारों पर खूब जोर दिया। आधी रात के बाद सांसद-विधायक कार्यक्रम से रवाना हो गए। सांसद-विधायक के कार्यक्रम से जाने के बाद ही माहौल बिल्कुल बदल गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह बार-बालाओं के डांस होने लगे। इस दौरान बार बालाओं पर लोगों ने जमकर पैसे लूटाए। जब इस बात की जानकारी निरसा विधायक अरूप चटर्जी और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो को हुआ तो उन्होने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन जिस तरह से अन्य राजनीतिक दलों से अलग गरीबों और वंचितों की आवाज कही जाने वाली भाकपा-माले के कार्यक्रम में बार-बालाओं के डांस हुए है इससे पार्टी की क्षवि धूमिल हुई है।