लोहरदगा : दैनिक जागारण अखबार के लोहरदगा जिला प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। तेज रफ्तार डीजे गाड़ी ने कार में टक्कर मारकर फ़रार हो गई थी, जिसे दौड़कर पकड़ा गया। डीजे गाड़ी को एक नाबालिग चालक चला रहा था। कार में सवार पत्रकार दंपत्ति ने डीजे गाड़ी का पीछा कर उसे पकड़ा और वाहन के साथ चालक और सह-चालक को सुपुर्द किया। जिसके बाद नाबालिग चालक फरार हो गया। दरअसल, पत्रकार राकेश कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी काजल सिन्हा हर शनिवार को नियमित रूप से शनि मंदिर जाकर पूजा करते है। वहां से वापस घर लौटेंगे के क्रम में बाबा मठ मोड़ के पास शनिवार सुबह भी दोनों पूजा कर गाड़ी में बैठकर आगे बढ़े ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार डीजे गाड़ी ने आकर कार को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। पत्रकार राकेश कुमार सिन्हा ने डीजे गाड़ी का पीछा करते हुए उसे पकड़ा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस के सामने ही डीजे गाड़ी चला रहा नाबालिग चालक फरार हो गया। पुलिस ने डीजे गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी के चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने डीजे गाड़ी के मालिक से संपर्क किया है।।घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने सदर थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई का आदेश दिया है। एसपी पूरे मामले की खुद निगरानी कर रहे है।










