पटना : बिहार-झारखंड के बड़े बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शनिवार सुबह में छापेमारी की है। पूंज सिंह के धनबाद स्थित ठिकाने पर ईडी की रेड चल रही है।
वही ईडी ने आरा के धमडीहा स्थित श्रीराम वाटिका में उनके आवास पर छापेमारी की है। पटना, धनबाद और आरा के ठिकानों पर ईडी ने बालू खनन मामले में छापेमारी की है। पुंज सिंह ब्रॉडसन के निदेशक रहे है। 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी के मामले में छापेमारी चल रही है। आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के आनंद नगर स्थित आवास पर भी ईडी की 6 सदस्यीय टीम रेड कर रही है। इसी मामले में जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ और चतरा से आरजेडी उम्मीदवार रहे सुभाष यादव जेल में बंद है।
बड़े बालू कारोबारी के धनबाद, पटना और आरा के ठिकानों पर ईडी की रेड

Leave a Comment
Leave a Comment