रांची: सेक्स रैकेट को लेकर राजधानी रांची में शनिवार को छापेमारी की गई। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजभवन के पास पुलिस ने छापेमारी कर छह महिलाओं को हिरासत में लिया। सभी महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।
प्रदीप बनकर रेप कर रहा था मोहसिन, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करने लगा, MP में ‘लव जिहाद’
कोतवाली डीएसपी की सूचना मिली कि देह व्यापार से जुड़ी महिलाएं रातू रोड़ में सड़क किनारे खड़ी है। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से सभी महिलाओं को पकड़ा गया। महिलाओं ने बताया कि वो ऑटो के इंतजार में यहां खड़ी है।