मनालीः हनीमून के कई रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख यूजर्स खूब इंजॉय करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे खूब लोग पसंद कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स हनीमून की वायरल वायरल वीडियो देख बोल रहे हैं कि काश ऐसा ही पति मेरा होता, तो कोई कमेंट्स कर रहा है कि मेरा पति मुझे कब इतना स्पेशल फील कराएगा। तो आइए जानते हैं आखिर हनीमून पर गए कपल की कहानी क्या है।
शादी बाद अंजली और चंदन हनीमून पर मनाली जाते हैं। वहां पहुंचकर दोनों एक शानदार होटल में रूम बुक करते हैं। हनीमून प्लान के हिसाब से उनके रूम को भी होटल के स्टाफ ने अच्छे से सजाया। बेड पर सफेद कलर की चादर और उस पर गुलाब के लाल फूल और कुछ पीले रंग के फूलों को यूज कर कमरे को एक शानदार लुक दिया। साथ ही बेड पर फूलों से दिल बनाकर उसके चारों तरफ फूल बिछाए गए। जिसके बाद रूम दिखने में काफी रोमांटिक लग रहा था।
पाक अफसर पत्रकार बनकर CRPF के ASI से लेता था खुफिया जानकारी, हर माह देते थे इतने पैसे
वहीं फिर उस बेड पर नई-नवेली दुल्हन लाल कलर का ड्रेस पहनकर बैठी थी और अपने पति का इंतजार कर रही थी। वहीं जब उसका पति आता है तो उसका स्पेशल गिफ्ट देख पत्नी का मुंह खुला रह जाता है। पति प्यार से अपने पार्टनर को एक आई फोन गिफ्ट करता है। आई फोन देखते ही पत्नी काफी खुश हो जाती है और अपने हस्बैंड को थैंक्स बोलती है।
View this post on Instagram
वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वह शेयर करते हैं तो उसपर मिलियंस में व्यूज और लाखों लाइक्स आ जाते हैं। कुछ युजर्स तो कमेंट्स कर कपल की खूब तारीफ करते हैं, तो वहीं कुछ मौज लेते भी। जैसे swati564gupta00 लिखती हैं ‘यू आर सो लकी’, तो वहीं chandra_ 9936088 ने लिखा 150 रुपए देगा…, ऐसे कई फनी कमेंट्स इसमें और शामिल है।
लखनऊ इनकम टैक्स ऑफिस में भिड़े 2 IRS अफसर, ज्वाइंट कमिश्नर पर उपायुक्त ने कराई हमले की FIR