लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज नरही स्थित इनकम टैक्स ऑफिस में दो आईआरएस अफसरों में मारपीट से हड़कंप मच गया। इसमें एक अधिकारी को सिर-चेहरे पर चोटें आईं हैं। आरोप है कि ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने हाथापाई के दौरान उपायुक्त मुख्यालय गौरव गर्ग पर गिलास फेंका। इससे उनके सिर पर चोट आई और होंठ कट गया।
उपायुक्त को सिविल अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि आरटीआई के बारे में पूछने पर विवाद हुआ। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर जानलेवा हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दफ्तर बन गया अखाड़ा, कर्मचारियों के छूटे पसीने
2016 बैच के आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग गुरुवार शाम आयकर भवन के छठे तल पर एक वरिष्ठ अधिकारी के कमरे में 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी संयुक्त आयुक्त योगेंद्र मिश्रा के साथ बैठे थे। यहां एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक किसी आरटीआई को लेकर गौरव गर्ग और संयुक्त आयुक्त के बीच कहासुनी होने लगी। वरिष्ठ अधिकारी ने हस्तक्षेप किया लेकिन तब तक बात बढ़ चुकी थी। दोनों के बीच तेज आवाज में कहासुनी के बीच मारपीट होने लगी।
आरोप है कि संयुक्त आयुक्त ने पानी से भरा गिलास फेंककर मारा। हाथापाई के दौरान उनकी अंगूठी गौरव गर्ग के चेहरे पर लग गई। हल्ला मचने पर कर्मचारी भी पहुंचे। किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वरिष्ठ अधिकारियों के विवाद को कैसे शांत कराया जाए। फिलहाल वरिष्ठ अधिकारी का दरवाजा खुलवाकर दूसरे अधिकारी कमरे में पहुंचे तो मारपीट हो रही थी। इसमें गौरव के चेहरे, सिर और हाथ पर चोट थी। उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया। सूचना हजरतगंज पुलिस को दी गई। उपायुक्त की पत्नी आईपीएस अफसर रवीना त्यागी लखनऊ में ही डीसीपी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात हैं।
Trump के टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट की रोक, डोनाल्ड ट्रंप जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट…फैसले को बताया बकवास
आरटीआई के बारे में पूछने पर हुआ विवाद
संयुक्त आयुक्त योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि एक आरटीआई में पूछा था कि उनके तबादले के पीछे वजह क्या है। उनका आरोप है कि उपायुक्त गौरव गर्ग ने संवेदनशील मामले को मीडिया में लीक किया था। मुख्यालय में रहते हुए आरटीआई का जवाब नहीं दे रहे थे। योगेंद्र के मुताबिक गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारी के सामने गौरव गर्ग से कहा कि आरटीआई का जवाब तो दे दीजिए। इस पर कहा कि अपील में जाइए। इस पर बहस शुरू हो गई।
उपायुक्त वरिष्ठ अधिकारी की कर रहे थे जांच
आयकर सूत्रों के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के पास सीनियर अधिकारी की जांच है। कुछ वक्त पहले सीनियर अधिकारी का उत्तराखंड काशीपुर तबादला हुआ था। गुरुवार को जांच के संबंध में ही संयुक्त आयुक्त आयकर दफ्तर आए थे। सीनियर अधिकारी को संदेह था कि गौरव गर्ग के कारण ही उनका तबादला हुआ है। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी की शुक्रवार को विदाई होनी है। उसमें भी संयुक्त आयुक्त को शामिल होना था।
महिला Uber ड्राइवर ने तानी थी सवारी पर पिस्टल… पुलिस ने इस तरह धर दबोचा…
गौरव ने अपशब्द कहे फिर थप्पड़ मारा
योगेन्द्र मिश्रा का कहना है कि गौरव गर्ग ने पहले अपशब्द कहे फिर थप्पड़ मार दिया। बचाव में उन्होंने सामने रखा पानी का गिलास उन पर फेंका। हाथापाई के दौरान बचाव में उनकी अंगूठी गौरव के होंठ में लग गई, जिसकी वजह से उन्हें खून निकलने लगा।
आयकर उपायुक्त गौरव गर्ग से से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नंबर नहीं मिल सका। व्हाट्सएप पर दो बार कॉल करने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ। व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा गया, लेकिन जवाब नहीं दिया।
विनय चौबे ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, ACB के रिमांड के खिलाफ दायर की याचिका