रांची: सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर जौहर के आवास पर हुई छापेमारी में ईडी ने 34.23 करोड़ रूपया कैश बरामद किया था। इसके बाद ईडी की टीम ने मंगलवार को पांच ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम को रांची के शुक्ला कॉलोनी में कॉन्ट्रैक्टर राजीव कुमार के आवास पर छापेमारी की जिसमें डेढ़ करोड़ कैश बरामद किया गया है।
ED Raid Update: आलमगीर के पीएस संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार को ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल, उसके नौकर जहांगीरक समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली. इस दौरान संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ नकद बरामद किये थे। वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ बरामद हुए ।देर रात छापेमारी के बाद संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था।