Chamra linda Suspend: लोहरदगा लोकसभा (Lohradaga Loksabha) सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा पर झामुमो ने कार्रवाई की है। पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेने ने उन्हें पार्टी की सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लोहरदगा लोकसभा चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया गया। इसके विरुद्ध चमरा लिंडा ने कार्य करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है।
इसलिए पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के निर्देशानुसार उन्हें पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए सदस्यता से निलंबित किया जाता है। यह बात तभी तय हो गई थी जब चमरा लिंडा ने लोहरदगा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन किया था।
हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें झामुमो का स्टार प्रचार भी बनाया गया था। लेकिन चमरा लिंडा ने पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं किया और अपने कदम पर अडिग रहे। इसके बाद पार्टी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है।
इसे भी पढ़ेंः
कॉन्ट्रैक्टर राजीव के घर ईडी ने डेढ़ करोड़ कैश किया बरामद, पांच ठिकानों पर ED की रेड जारी
चुनाव ड्यूटी के लिए गिरिडीह से गढ़वा जा रही अद्धसैनिक बलों की बस पलटी, एक जवान की मौत, कई घायल
ED Raid Update: नौकर जहांगीर आलम का मंत्री आलमगीर आलम से गहरा संबंध!, जाने कैसे जुड़ा रिश्ता