रांचीः झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीटों का बंटवारा लगभाग तय हो चुका है । कांग्रेस को जेएमएम ९ सीटें देने के लिए तैयार है । कहा जा रहा है कि- रांची,सिंहभूम, जमशेदपुर, धनबाद, लोहरदगा, चतरा, खूंटी, पलामू, और हजारीबाग सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी । पलामू और चतरा सीट पर आऱजेडी का अपना दावा है । धनबाद सीट पर कांग्रेस चाहती है कि पूर्णिमा नीरज सिंह चुनाव लड़े लेकिन पूर्णिमा सिंह ने हरी झंडी नहीं दी । अब अजय दुबे, ददई दुबे और गौरव सिंह का नाम सामने आ रहा है । हजारीबाग सीट पर कांग्रेस पार्टी पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को लड़ना चाहती है हांलाकि यशवंत सिन्हा ने भी हामी नहीं भरी है । अंबा का नाम तो सामने है लेकिन ईडी के जंजाल में फंसी कांग्रेस विधायक का भी चुनाव लड़ना कन्फर्म नहीं हो पा रहा ।
जाहिर है कांग्रेस के पास सीट तो है मगर प्रत्याशियों का नाम नहीं है । दावेदारों की संख्या में भी कमी है । ऐसे में चुनावी मैदान में कितनी मजबूती के साथ बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी पार्टी ।