रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने कोल लिंकेज मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सीएम सुमन कुमार से पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने कोल लिंकेज के मामले में उनसे कई सवाल किये। ईडी ने सुमन को पीएमएलए-50 के तहत नोटिस भेजकर बुलाया था। सुमन कुमार से ईडी ने पूजा सिंघल, इजहार अंसारी और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम को लेकर लंबी पूछताछ की।
ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जेएसएमडीसी और खनन विभाग के पदाधिकारियों को लाभांवित कर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने सब्सिडी पर कोयला आवंटित कराया, जिसके बाद उसी कोयले को बनारस और धनबाद की मंडी में बेच दिया ।इस वजह से निगम को लगभग 71 करोड़ का नुकसान पहुंचा था ।जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिन कंपनियों को कोयला आवंटित किया गया था, उन कंपनियों की कोई सक्रियता बीते दो तीन सालों से कहीं थी ही नही,ईडी ने अपनी जांच में सुमन कुमार और इजहार अंसारी के बीच का चैट भी बरामद किया था।
कोल लिंकेज मामले में निलंबित IAS पूजा सिंघल के CA से ED ने की पूछताछ, इजहार अंसारी के साथ हुई थी बातचीत

Leave a Comment
Leave a Comment