दिल्लीः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़नी शुरू हो गई है। देशभर में सोमवार से अमूल दूध के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है। दूध के दाम अब दो रूपया बढ़ा दिया गया है। अमूल गोल्ड अब 68 रूपया, अमूल ताजा 56 रूपया, गाय का दूध 57 रूपया और भैस का अमूल दूध 73 रूपया प्रति लीटर मिलेगा।अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम दो रूपये बढ़ा दिये है।
चुनाव परिणाम से पहले जेएमएम और कांग्रेस में घमासान, JMM उम्मीदवार ने कांग्रेस पर सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप
इसके साथ ही हाईवे पर सफर भी सोमवार से महंगा हो गया है। एनएचएआई ने टोल-टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को अधिक भुगतान करना होगा। हाईवे उपभोक्ता शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले एक अप्रैल से होना था लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब तीन जून से एनएचएआई ने टोल टैक्स में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है।