चतराः लोक सभा सीट (Chatra Loksabha Seat) लिए नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन बुधवार को 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया । नामांकन करने वालों में अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया के विमल लकड़ा , निर्दलीय रूपेश ओरांव और निर्दलीय चंदन कुमार शामिल थे।
12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन
चतरा लोक सभा सीट के लिए अब तक 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
चतरा लोक सभा सीट के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी हुई थी। अधिसूचना जारी होने के पहले ही दिन बीजेपी के चतरा लोक सभा सीट से उम्मीदवार काली चरण सिंह और निर्दलीय डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों का नामांकन
नामांकन के दूसरे दिन 27 अप्रैल को सी पी आई के अर्जुन कुमार और निर्दलीय दीपक गुप्ता ने नामांकन किया था।
नामांकन करने के तीसरे दिन 30 अप्रैल को चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे 05 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था। जिनमें सुमित कुमार यादव स्वतंत्र रूप से 02 सेट में, डा0 सीताराम सिंह जयप्रकाश जनता दल से 04 सेट में, संजय कुमार स्नेही स्वतंत्र रूप से 01 सेट में, दर्शन गंझू स्वतंत्र रूप से 01 सेट में एवं कृष्णानंद त्रिपाठी भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस 02 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया था।
मतदान 20 मई को होगा
इस तरह नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन के समाप्त होने तक अब तक कुल 12 उम्मीदवारों ने अपना नाम नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं अब तक कुल 26 फॉर्म क्रय किए गए हैं।चतरा लोक सभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 3 मई है। 4 मई को प्रपत्रों की जांच होगी। जबकि मतदान 20 मई को होगा।
Kharkai Dam Project: हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा- 6100 करोड़ खर्च कर क्या खरकई डैम नहीं बनेगा