बोकारोः Jairam Mahto को रांची पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन जयराम महतो ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि कपार में गोली मार दो लेकिन सभा की इजाजत दो, उन्होंने यह भी कहा कि कपार में गोली मार दो लेकिन वे चुनाव लड़ेंगे ।
बोकारो में अपनी गिरफ्तारी के बाद जयराम महतो ने कहा कि चाहे उनके कपार में गोली मार दीजिेए लेकिन वे सांसद का चुनाव लड़ेंगे । जयराम महतो ने कहा कि उन्हें हर हाल में सभा करनी है और वो करके रहेंगे । उन्हें रांची पुलिस ने दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है ।
Jairam Mahto खुद को क्रांतिकारी, नया भगत सिंह कहते हैं। गिरिडीह, धनबाद के युवाओं खासतौर से कुडमी जाति के युवाओं में उनका खासा क्रेज है। उन्होंने अपनी नई पार्टी JKBSS भी बनाई है और धनबाद में भी अपना प्रत्याशी दिया है।
सुबह उन्होंने घर से नामांकन के लिए निकलने से पहले अपनी मां और दादी का आशीर्वाद लिया था और क्रांतिकारी शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि देते हुए नामांकन के लिए पहुंचे थे ।
जयराम महतो के समर्थन में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित भी पहुंचे हैं ।
Jairam Mahto गिरफ्तार ! नामांकन के बाद हुए अरेस्ट,सभा करने की मिली इजाजत