बोकारोः जयराम महतो की गिरफ्तार को लेकर बोकारो में हाईवोल्टेज ट्राम चल रहा है । जयराम महतो ने गिरफ्तार देने से इनकार कर दिया है औऱ कहा है कि वे तभी गिरफ्तार देंगे जब पुलिस उन्हें वजह बताएगी । उनके समर्थकों ने भी ज़बरदस्त हंगामा शुरु कर दिया है । समर्थकों ने भी नारेबाज़ी शुरु करते हुए कहा है कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए ।
पुलिस के मुताबिक जयराम महतो पर रांची में विधानसभा घेराव के दौरान कानून के उल्लंघन का आरोप है ।
Jairam Mahto: कपार में गोली मार दो, चुनाव तो लड़ेंगे; सभा की इजाज़त तो देनी होगी; Watch Video