यूपीः मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के बाल पकड़कर जमकर पीटा। महिला को बचाने आए पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला को भी धमकाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि ’लाइव दैनिक’ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, पल्लवपुरम थाने में पीड़ित पक्ष ने रविवार को धरना दिया और मुकदमे में दबाव बनाने के लिए दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज मुकदमे को खत्म करने की मांग की।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने तय की दिशा, आज से राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा
पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डा. वैभव राणा ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तुलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया।
आरोप है कि मां-बेटी ने गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगी। तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार, पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ जमकर मारपीट की। पत्नी को बचाने डा. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना को लेकर आरती पक्ष के लोगों ने रविवार को थाने पर धरना दिया। धरना देने वाले लोगों को कहना था कि पुलिस ने मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए दूसरे पक्ष की ओर से तहरीर लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है। आरती पक्ष के लोगों को कहना है कि पुलिस ने कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है जबकि वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि ना तो मारपीट के दौरान कोई कपड़े फटे हैं और नहीं छेड़छाड़ की है। आरोपियों ने महिला आरती और उसके पति के साथ मारपीट की है।