डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया। इसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए आगामी जनसंपर्क अभियान की दिशा तय कर दी। इस अभियान के तहत, बीजेपी आज 13 मई से 23 मई तक देशव्यापी ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी आमजन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, सेना की वीरता और मोदी सरकार के “मजबूत और सुरक्षित भारत” के संकल्प से अवगत कराएगी।
इससे पहले रविवार रात पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर हुई अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी किसी भी प्रकार के विजयाभिमान से बचते हुए सैन्य बलों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी।
अंग्रेजी अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व ने राज्यों से मिले फीडबैक के आधार पर आउटरीच प्रोग्राम की योजना बनाई है। विदेश मंत्रालय ने भी रविवार को पत्रकारों के लिए अलग से ब्रीफिंग आयोजित की थी। BJP के लिए एक बड़ा मुद्दा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो के बयानों से उपजा, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच “तटस्थ स्थान पर बातचीत” की बात कही गई थी। विपक्ष ने इसपर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि भारत की पाकिस्तान से कोई भी बातचीत केवल “आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर” पर ही होगी।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को पार्टी की पहली आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम हमले के दोषियों को “कल्पना से परे दंड” देकर अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 100 से अधिक आतंकी और 50 सैनिक खत्म हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने अपने 100% लक्ष्य हासिल किए हैं। पात्रा ने ‘गैर-सैन्य’ पहलुओं की भी चर्चा की, जिनमें सिंधु जल संधि का निलंबन शामिल है, जिससे पाकिस्तान की कृषि व्यवस्था और GDP पर बड़ा असर पड़ने की संभावना जताई गई।
सोमवार को वायुसेना, सेना और नौसेना के संचालन महानिदेशकों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। इससे पहले रविवार तक आधिकारिक ब्रीफिंग में विलंब की वजह लगातार हो रहे ड्रोन हमले मानी गई। BJP के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा, “संचार में कोई देरी नहीं हुई। हमारी सरकार, सेना और विदेश मंत्रालय ने भारत की स्थिति को बहुत ही सटीक और प्रभावी ढंग से रखा है।”
स्पां सेंटर में युवक और युवतियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान