दिल्ली : चंढ़ीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। दोनों दलों की ओर से धांधली का आरोप लगाते हुए कोर्ट में वायरल वीडियो को पेश किया गया था।
कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते मेयर चुनाव के बैलेट पेपर को तलब किया है। कोर्ट अब बैलेट पेपर को खुद देखेगा। कोर्ट ने काउंटिंग का पूरा वीडियो भी मांगा है। वायरल वीडियो में दिखा था कि रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सीसीटीवी कैमरे की ओर देख रहे है और बैलेट पेपर में क्रॉस लगा रहे है।
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अनिल मसीह कोर्ट में मौजूद थे, उन्होने कोर्ट में माना कि उन्होने बैलेट पेपर पर मार्क लगाया है जबकि केवल साइन करने थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह दोषी पाए गए तो उनपर कार्रवाई होगी। सीजेआई ने हॉर्स ट्रेडिंग पर चिंता जताई। मंगलवार को फिर इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई होगी।