रांची : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर झारखंड के राजभवन ने आ रही है, जहां महागठबंधन के विधायक राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने पहुंचे है। जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी के विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और 47 विधायकों का समर्थन पत्र मुख्यमंत्री को देंगे।
इससे पहले बुधवार को भी महागठबंधन के नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन राज्यपाल ने इसके लिए कुछ समय मांगा था। गुरूवार को फिर सत्ता पक्ष के विधायक राजभवन गए है और राज्यपाल से मिलकर विधायकों को समर्थन पर उन्हे सौपेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।