चाईबास : प. सिंहभूम के प्रधानघाट के बीच जंगल और पहाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये आईईडी, हैंड ग्रेनेड एवं डेटोनेटर को बरामद कर सुरक्षाबलों ने मौके पर ही नष्ट कर दिया, जिसमें 4 आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड एवं 2 डेटोनेटर शामिल थे। विस्फोटक ऑपरेशन में बाधा डालने व सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये थे। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे के अपने दस्ते के साथ कोल्हान क्षेत्र में घूमने की सूचना के बाद से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।